Rabindranath tagore biography in hindi font download
[MEMRES-5].
“हम यह प्रार्थना ना करें कि हमारे ऊपर खतरे ना आए बल्कि यह प्रार्थना करें कि हम उन खतरों का सामना करते समय निडर रहे” ऐसा कहना था इतिहास के महान कवि और लेखक गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर का क्योंकि वह जानते थे कि जब तक जीवन है तब तक कठिनाइया और खतरे तो आते रहेंगे लेकिन हम उन बढ़ाओ को कैसे पार करते है। यह सबसे ज्यादा जरूरी है। आज शायद ही ऐसा कोई हिंदुस्तानी होगा जिसने रवींद्रनाथ टैगोर का नाम नहीं सुना होगा अधिकतर लोग रविंद्र नाथ टैगोर को सिर्फ इसलिए जानते हैं क्योंकि उन्होंने हमारा राष्ट्रीय गान लिखा था लेकिन रविंद्र नाथ टैगोर एक ऐसे महान शख्सियत है जिनके बारे में जानकर हर हिंदुस्तानी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा। स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई उन्होंने बीच में ही छोड़ दी थी बचपन में इंग्लिश विषय में उन्हें कोई खास लगाव नहीं था लेकिन आज उनकी गिनती 20वीं सदी के सबसे महान साहित्यकारों में की जाती है। वह ना सिर्फ एक कवि और लेखक थे बल्कि एक सोशलरिफॉर्मर पेंटर आर्टिस्ट म्यूजिक कंपोजर ट्रैवलर और गेट इंडिपेंडेंस लीडर भी रहे हैं।